Visiting spinners have seldom come off with flying colours with the pink ball on Australian soil. Ahead of the Border-Gavaskar series opener on Thursday, visiting spinners have picked a combined 13 wickets in 23 innings at an average of 95.38 and strike rate of 150.6. In Adelaide.
ऑफ स्पिनर आर अश्विन की गिनती भारत के सफल स्पिनर्स में की जाती है। अश्विन भारतीय लिमिटेड ओवर टीम में तो अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर बने हुए हैं। अगर मैच भारत में हो रहा होता है तो उनकी भूमिका अहम हो जाती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर असमंजस था।
#TeamIndia #RAshwin #INDvsAUS